Seelampur Kunal Case: दिल्ली(Delhi) के सीलमपुर(Seelampur) इलाके में हिंदू युवक की बेरहमी से जान ले ली गई। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। वनइंडिया ने ग्राउंड पर जाकर मृतक युवक कुणाल (Kunal) की भाभी से खास बातचीत की। जिन्होंने घटना को लेकर अहम खुलासे किए। उनका कहना था कि गुरुवार शाम को कुणाल (Kunal)दूध लेने गया था। वहां 4-5 लड़कों ने उसे घेर लिया। घायल कुणाल(Kunal) डॉक्टर की दुकान तक पहुंचा लेकिन आरोपियों ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा। कुणाल(Kunal) की भाभी ने कातिलों के नाम भी बताए। उन्होंने कातिलों में एक जिकरा (Jikra)नाम की महिला का भी जिक्र किया। जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आई थी। कुणाल(Kunal) की भाभी ने कहा कि पुरानी रंजिश में उनके देवर को मारा गया है।
#seelampur #kunalhatyakandcase #delhipolice #delhicrime #delhicmrekhagupta
~CO.360~HT.408~ED.104~GR.344~